स्टेट हाईवे के किनारे गड्ढा बना जानलेवा, क्या दुर्घटना की जिम्मेदारी लेगा विभाग

Share

  • रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। स्टेट हाईवे में पटना भैयाथान मार्ग के बीच सावरावा के पास सड़क के किनारे जानलेवा गढ़ा हो गया है इसमें कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है पर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
कोरिया जिला के बैकुंठपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांवारांवा में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण कार्य कराया गया है। सड़क में निर्माण एजेंसी द्वारा निर्मित ह्यूम पाईप पुलिया किसी बड़े दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है, तस्वीर से पुलिया केस स्थिति का जायजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस सम्बंध में क्षेत्र के जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े ने पहले भी समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग को अवगत कराया है परन्तु विभाग के द्वारा इस सम्बंध में कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिलने से पंचायत क्षेत्र का आम जनता काफी आक्रोशित है। जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े ने आगे कहा है कि भविष्य में इस जर्जर पुलिया से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तथा जानमाल का नुकसान होता है तो सम्बन्धित विभाग जिम्मेदार होगा।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply