भारत स्काउट गाइड से छात्रों में सर्वांगीण विकास डॉ प्रेमसाय टेकाम

Share

सूरजपुर 28 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशन में जिला प्रशिक्षण केंद्र कोटेया विकास खंड प्रतापपुर सूरजपुरमें संभाग स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर दिनांक 24 से 28 के संचालित कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ का आगमन हुआ। शिक्षा मंत्री जी स्काउट गाइड के द्वारा बनाये गए टेंट का निरीक्षण, गैजेट तंबू ,कचरा निस्तारण आदि का अवलोकन किये।
शिविर संचालक शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा स्वागत एवं शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस कैम्प में सरगुजा सम्भाग से 106 सीनियर स्काउट/गाइड तथा प्रभारी एवं प्रशिक्षण मंडल भाग लिए। इस शिविर का मुख्य उद्देश आपदा प्रबंधन तथा विषम परिस्थितियों में सेवा कार्य करना था। स्काउट/गाइड आतंकवादी हमला व आपदा के बाद घायल होने पर प्राथमिक उपचार जैसे पट्टी स्टेचर संकेत- वार्ता, आग बुझाने हेतु चैन सिस्टम का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया साथ ही स्काउट गाइड के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मा शैला नृत्य प्रस्तुत किया गया।

स्काउट गाइड में बच्चों का सर्वांगीण विकास

स्काउट गाइड शिविर के मुख्य अतिथि माननीय डॉ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने उद्बोधन में कहा स्काउट गाइड से बच्चों के अंदर शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है तथा विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन कर चुनौतियों से लड़ने हेतु तैयार किया जाता है।

बच्चे सीखे समस्याओं से निपटने के गुर

शिविर के समापन में उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव (कुमार बाबा) ने अपने उदबोधन में इस अंतरराष्ट्रीय संस्था भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सम्बन्ध विचार व्यक्त किये और प्राकृतिक आपदा के समय सदैव तैयार रहने एवं देश की सेवा करने का सुझाव दिया और कहा ऐसे शिविरों से स्काउट गाइड के अंदर विषम परिस्थितियों से निपटने क्षमता उत्पन्न होती है।
इस कार्यक्रम में कैलाश सोनी सचिव भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर ने अपने उद्बोधन में कहा इस शिविर में स्काउट एवं गाइड को आपदा प्रबंधन का हुनर सिखाया जाता है तथा आपदा आने पर स्काउट एवं गाइड की सेवा ली जाती है। आगे नरेंद्र गर्ग अध्यक्ष जिला सूरजपुर के द्वरा आपदा प्रबंधन के सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये तथा स्काउट गाइड की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संतु मिश्रा स्काउट गाइड अध्यक्ष बलरामपुर के द्वारा विषम परिस्थितियों में भी स्काउट गाइड के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामना दिए। दुर्गा शंकर दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड अनुशासन एवं इमानदारी सीखकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करते है।
इस शिविर की जानकारी के साथ भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी एवं रोवर लीडर प्रेमनगर कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कोविड-19 के बाद यह पहला अवसर है की जिले में संभाग स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के बाद स्काउट गाइड के जीवन शैली में बदलाव देखने को मिलेगा।
इस शिविर में विद्या सागर आयाम अध्यक्ष शक्कर कारखाना, जगत लाल आयाम जनपद अध्यक्ष प्रतापपुर,जितेंद्र दुबे शक्कर कारखाना उपाध्यक्ष, संत राजू श्रीवास्तव, मुन्नू सिंह धुर्वे विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर, मुन्नी आयाम सरपंच कोटेया, डी0 राम प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कोटेया, अविनाश पाठक, जगतपाल आयम ब्लॉक जनपद मंडल अध्यक्ष, शांतनु कुर्रे, सुश्री शशि कला, निर्मला तिग्गा, उमेश कुमार गुर्जर , रामदत्त पटेल, जरमिना एक्का, बी0आर0 देवांगन, नागेश्वर साहू, जयपाल विश्वकर्मा, योगेश विश्वकर्मा, श्रीमती अमृता, प्रेम सिंधु मिश्रा, गोवर्धन सिंह, विनय तिवारी, अमरदीप तिर्की, लक्ष्मी निषाद, अनूप कुमार पटेल, अंबेश्वर लाल, भोलू विश्वकर्मा, सुश्री रानी मिंज, सुश्री सुचिता टोप्पो, वंश गोपाल, कृष्ण कुमार रावत, शिव कुमार राठिया, सुश्री तारावती मिंज, सुश्री सरिता अनन्त, बालेश्वर राम ,सहित सैकड़ों गणमान्य व ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply