-संवाददाता-

अम्बिकापुर,02 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के सीतापुर में एक शादी समारोह के दौरान दो युवकों के बीच हुई मारपीट ने सोमवार रात को सांप्रदायिक रंग ले लिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामला उस समय बढ़ गया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और इसके बाद विरोध प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह विवाद सीतापुर के उरांवपारा और रायकेरा के टोकोपारा निवासी युवकों के बीच डांस के दौरान हुए झगड़े के बाद शुरू हुआ था। तीन दिन पहले उरांवपारा के एक युवक और टोकोपारा के युवकों के बीच डांस फ्लोर पर झगड़ा हुआ था।
इसके बाद टोकोपारा के युवकों ने सीतापुर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को जब उरांवपारा के लोगों को यह जानकारी मिली,तो उन्होंने पुलिस पर पक्षपाती कार्रवाई का आरोप लगाते हुए थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उरांवपारा के लोगों का कहना था कि शादी समारोह के दौरान हुई इस मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया था कि उनकी ओर से भी मारपीट हो सकती है, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया और केवल टोकोपारा के युवकों की शिकायत पर कार्रवाई की। उरांवपारा के लोगों ने अपनी बात पुलिस अधिकारियों के सामने रखी, लेकिन जब उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रात करीब 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक नेशनल हाईवे को जाम किया, जिसके कारण सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। विरोध के दौरान सैकड़ों लोग—महिलाएं, पुरुष, युवक और युवतियां—साथ में थे। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपनी शिकायत पहले ही पुलिस को दी थी, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। प्रदर्शन के बढ़ते दबाव के बाद पुलिस को आखिरकार टोकोपारा के युवकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की। इस बीच, सीतापुर के आला अधिकारी, जिनमें सरगुजा के एएसपी भी शामिल थे,मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश दी। रात भर के प्रदर्शन के बाद स्थिति कुछ हद तक शांत हुई, लेकिन मामले का हल नहीं निकला। मंगलवार को उरांवपारा के लोगों ने व्यापारियों से मिलकर सीतापुर नगर बंद का आह्वान किया, जिससे फिर से इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। सीतापुर विधायक भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे सडक से हटकर शांति बनाए रखें। बावजूद इसके,नेशनल हाईवे पर जाम जारी रहा और स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी बल तैनात किया है और इस मामले पर नजर बनाए रखी है। फिलहाल, सीतापुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटनाक्रम ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया है, जिससे पूरे जिले में एक अनहोनी की आशंका उत्पन्न हो गई है।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : शादी कार्यक्रम में मामूली विवाद के बाद बदला लेने के नियत से एक दर्जन से अधिक लोगों ने युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम 1 दिसंबर को दिया था। मामले में सीतापुर पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार निहाल खलखो सीतापुर थाना क्षेत्र के उरांवपारा का रहने वाला है। वह 1 दिसंबर को मोहल्ले के एक युवक को उसके घर छोडऩ जा रहा था। तभी पिछले दिन शादी कार्यक्रम में हुए विवाद का बदला लेने के नियत से लाठी डंडे व लोहे के रॉट से लैस उरांव मुहल्ले टोकोपारा के हीरालाल कुजूर, छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन, अतीक खान, लोग अपने अन्य साथियों के साथ कार, स्कॉर्पियो एवं बाइक से आकर मारपीट किए। निहाल खलखो ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी हीरालाल कुजूर पिता दिलबहार कुजूर उम्र 23 वर्ष निवासी घासीपारा थाना सीतापुर, को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उसने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर २०२५ को उरांव पारा में शादी समारोह में साजिद खान का टेंट लगाने के दौरान झगड़ा विवाद का बदला लने के उद्देश्य से एक राय होकर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने हीरालाल कुजूर के साथ उसके साथी छोटू खान उम्र 24 वर्ष, सुहेल खान उम्र 24 वर्ष, अनिल कुजूर उम्र 18 वर्ष, रेसालत खान उम्र 22 वर्ष, बाबूआलम उम्र 24 वर्ष, नवासी घासीपारा थाना सीतापुर, आशिक खान उम्र 20 वर्ष निवासी बैंकुठपुर, फैजुल्ला खान उम्र 33 वर्ष, मो. मुरतजा उम्र 28 वर्ष, मोहसीन खान उम्र 21 वर्ष, निवासी रायकेरा थाना सीतापुर, जावेद अहमद उम्र 25 वर्ष साकिन कण्डारा थाना कुनकुरी जशपुर, शाबीर हसन उम्र 36 वर्ष साकिन पुटुकेला तेलईधार थाना सीतापुर, अतीक खान उम्र 27 वर्ष साकिन रायकेरा थाना सीतापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2),115(2),191(1),191(3),190,331(7) बीएनएस व एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(5)(क) के तहत कार्रवाई की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur