नसबंदी सर्जरी के दौरान 2 महिलाओं की मौत
दुर्ग,09 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में नसबंदी सर्जरी के दौरान दो महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान बजरंग नगर निवासी 27 वर्षीय पूजा यादव और सिकोला भाटा निवासी 30 वर्षीय किरण यादव के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नसबंदी की सर्जरी के लिए इस्तेमाल की गई दवाओं के रिएक्शन के चलते दोनों की जान चली गई। फि़लहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सर्जरी के दौरान बिगड़ गई हालत…
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाओं की मौत सर्जरी के तुरंत बाद हुई। दोनों की बॉडी में अकड़न शुरू हो गई थी और उन्हें झटके आने लगे थे। तत्काल उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
पूजा यादव (27) का मामला…
बजरंग नगर की पूजा यादव ने 5 दिन पहले ही जिला अस्पताल में गर्भपात कराया था और उन्हें खून भी चढ़ाया गया था। नसबंदी सर्जरी के दौरान उन्हें 3 एमएल बुपीवाकेन इंजेक्शन, 1 एमजी मिडाज इंजेक्शन और 2 आरएल (रिंगर लैक्टेट) दिया गया था। इसके कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।
किरण यादव (30) का मामला..
सिकोला भाटा निवासी किरण यादव की सिजेरियन डिलीवरी से बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद नसबंदी की जा रही थी। उन्हें 2.2 एमएल बुपीवाकेन इंजेक्शन, ऑक्सीटोसीन 10 आईयू इंजेक्शन, 2 आरएल और 1 डीएनएस दिया गया था। इसके बाद उनकी भी तबीयत बिगड़ी और जान चली गई। दवा रिएक्शन की आशंका, जांच के आदेश माना जा रहा है कि इन दोनों मौतों की वजह दवाओं का गंभीर रिएक्शन है। स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लिया है और विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में इस्तेमाल की गई दवाओं की गुणवत्ता, उनकी डोज और सर्जरी प्रोटोकॉल की गहनता से पड़ताल की जाएगी। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur