Breaking News

धरमजयगढ़@सड़क हादसे में 3 की मौत…15 वर्षीय नाबालिग चला रही थी कार,नशे में थे सभी कार सवार…

Share


धरमजयगढ़,03 नवम्बर2025 I धरमजयगढ़ के पास एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। अब इस सड़क हादसे में बड़ा खुलासा हुआ है। हादसे में जब 3 लोगों की मौत हुई तब कार 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी चला रही थी। पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि आरोपी किशोरी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (बीएनएस धारा 105) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही किशोरी के पिता घनश्याम महिलाने को भी आरोपी बनाया गया है, उन पर एमवी एक्ट की धारा 199 सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने नाबालिग को कार चलाने के लिए दी थी। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू में बेहद धीमी और कमजोर थी। प्रारंभ में केवल धारा 106 (1) के तहत केस दर्ज किया गया था, जो एक जमानती धारा है। 3 दिन तक न तो आरोपी का नाम सार्वजनिक किया गया, न ही मामले में कोई गिरफ्तारी की गई। यह हादसा 30 अक्टूबर को धरमजयगढ़ के चाल्हा मोड़ पर हुआ था। तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी 1 महिला को टक्कर मारी, फिर सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

फुटेज में देखा गया कि हादसे के बाद कार कुछ दूर जाकर रुकी और उसमें सवार 1 युवती और 2 युवक कार छोड़कर वहां से भाग निकले। वीडियो सामने आने के बाद घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।
नशे में थे सभी कारसवार
जांच में सामने आया कि नाबालिग किशोरी उस दिन अपने 2 दोस्तों के साथ मिरीगुड़ा से कापू पिकनिक मनाने गई थी। लौटते समय तीनों नशे में थे और दोपहर करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नाबालिगों ने शराब कहां से और कैसे खरीदी थी।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply