दुर्ग,07 मई 2025 (ए)। जिले में शाम 4 बजे एक हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया,जिसमें युद्धकालीन आपातकालीन स्थिति का अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल में पाकिस्तान एयर फाइटर से सूर्या मॉल में बम गिराया गया। इस दौरान आग की लपटों के बीच सैकड़ो नागरिक फंसे जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है। भिलाई के सूर्या मॉल को मॉक ड्रिल का केंद्र बिंदु बनाया गया,जहां परिकल्पना के अनुसार सैकड़ों नागरिक आग और धुएं के बीच फंस गए जिसके बाद एनसीसी, पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा बलों का संयुक्त संचालन किया जा रहा है। इसके तहत भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में शाम 7ः30 बजे से 7ः45 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। केवल भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में रेड अलर्ट सायरन बजने से प्रारंभ कर ऑल क्लियर सायरन बजने तक ब्लैक आउट माकड्रिल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान,आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा। सड़क पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur