जगदलपुर@सीएम ने कहा भ्रष्टाचार के सरगना है भूपेश बघेल

Share


महादेव एप मामले में दर्ज हो गई है एफ आईआर,पाक साफ है तो क्यों डर रहे पूर्व सीएम

जगदलपुर,23 मार्च 2024 (ए)। बस्तर के बकावंड में सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा,देश के प्रधानमंत्री की गारंटी पर आप सभी ने विश्वास जताया और विधानभा जिताया। एक इंजन तो आपने बना दिया दूसरा इंजन भी बनाना है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए महेश कश्यप को सांसद बनाकर भेजना होगा।
साय ने कहा, 5 साल कांग्रेस की सरकार रही, 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। यही वजह है कि विधानभा चुनाव में परिणाम मिला। पिछले चुनाव में हम बस्तर में पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार की है, उनके कितने नेता जेल में है। मुखिया भूपेश बघेल भ्रष्टाचार का सरगना थे, उन पर भी महादेव एप मामले में एफआईआर दर्ज हो गया है। जब पाक साफ है तो भूपेश बघेल को डरना नहीं चाहिए। चोर के दाढ़ी में तिनका, लोग कहते हैं कि इनका पूरी की पूरी डाल काली है।
सीएम साय ने कहा, शराब घोटाले में एक अंदर गए,छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाला हुआ है,अलग अलग शराब के काउंटर लगते थे,अलग अलग पैसे भेजे जाते थे। कांग्रेस की हालत ऐसी है कि मिला हुआ टिकट वापस कर रहे हैं। कांग्रेस के लोगों का लाइन लगा है कि हमको भी भाजपा में प्रवेश करवा लो। मोदी की गारंटी में आप विश्वास किए और 100 दिन के सरकार में हमने गारंटी पूरी की है। 145 मेट्रिक टन धान भाजपा सरकार ने खरीदा है. इससे पहले कभी खरीदी नहीं हुआ। 70 लाख से ज्यादा माताओं के खातों में पैसा डाला गया। हर महीने के पहले सप्ताह में ही महतारी वदन योजना का पैसा चला जाएगा।
कांग्रेस के बड़े नेता समेत 80 लोग बीजेपी में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर लोकसभा सीट पर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने यहां प्रत्याशी घोषित कर जोरों-शोरों से प्रचार प्रचार कर रही है। सीएम साय सहित अन्य नेता लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। शनिवार को सीएम साय ने बकावंड़ के किंजोली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन भी थामा। सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है। कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार ने लोगों को परेशान किया। पहले छत्तीसगढ़ में भूपेश टैक्स लगता था, अब आलम यह है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। बीजेपी सरकार ने मोदी की गारंटी पर काम किया है, जल्द ही बाकी बची घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा। बकावंड़ के किंजोली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं ने अमरनाथ मौर्य भी शामिल है। उन्हें स्थानीय राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है। इसके अलावा 5 जनपद सदस्य के साथ-साथ 80 लोग भाजपा में शामिल हुए। सभी ने सीएम साय के सामने सदस्यता ली।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply