स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 को छोड़ा पीछे,ठग लाइफ को झटका
अक्षय कुमार को लंबे समय बाद हाउसफुल 5 के जरिए एक ऐसी फिल्म का मुंह देखने को मिला है,जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है।उनकी यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि,फिल्म के क्लाइमैक्स की बड़ी तारीफ हुई।आइए जानें फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन क्या कमाल किया।सैकनिल्क पर उपलध डेटा के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने इस फ्रेचाइजी की सभी फिल्मों की पहले दिन की कमाई को पीछे करते हुए नंबर वन की गद्दी हासिल कर ली है।फिल्म ने 23 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला है और पहले स्थान पर काबिल होने के लिए इसने हाउसफुल 4 का 19.08 करोड़ रुपये के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा डाला है।यही नहीं, ये कॉमेडी जॉनर में भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। फिल्म इस साल रिलीज हुई छावा (31 करोड़), सिकंदर (26 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। हाउसफुल 5 कोरोनाकाल के बाद अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बनी। इससे पहले सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।एडवांस बुकिंग से इस फिल्म ने 13.94 करोड़ रुपये कमाए थे और ऐसा करते ही ये फिल्म अक्षय के करियर में एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई।दोस्ताना बनाने वाले निर्देशक तरुण मनसुखानी की ये पहली फिल्म है,जिसने पहले दिन इतनी बढिय़ा कमाई की है।ये रिलीज के बाद देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है। इसका बजट 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्मता हैं।इस फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और नाना पाटेकर जैसे कई कलाकार इसका हिस्सा हैं।कमल हासन की ठग लाइफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन काफी गिरावट दर्ज की गई है।ठग लाइफ ने रिलीज के पहले दिन 15.5 करोड़ की कमाई की थी,वहीं सैकनिल्क के मुताबिक इसने रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। मतलब यह कि दूसरे ही दिन इसकी कमाई आधी हो गई।हाउसफुल 5 की रिलीज से ठग लाइफ की कमाई को बड़ा झटका लगा है।
