अम्बिकापुर@धारदार हथियार लेकर थाना प्रभारी के कक्ष में पहुंच गय युवक,कहा- आरोपियों से मत करो पूछताछ

Share


  • अम्बिकापुर,20 मई 2025 (घटती-घटना)। शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गांधीनगर थाना प्रभारी अपने कक्ष में पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति कमर में तीन से चार तरह का धारदार हथियार छुपाकर कक्ष में पहुंच गया और आरोपियों से ज्यादा पूछताछ न करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने धारदार हथियार को जत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
    गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडेय ने 19 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह बताया है कि शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मैं अपने कक्ष में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहा था।
    तभी एक व्यक्ति कक्ष में आ गया और आरोपियों से पूछताछ न करने की धमकी देने लगा। संदेहास्पद पाए जाने पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान वह अपने कमर में काले कपड़े के बवर में 1 नग धारदार चाकू, 1 नग खंजर, 1 नग मल्टी पर्पज छोटा चाकू पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी आदिनाथ कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी ब्रम्हपारा अम्बिकापुर के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply