अंबिकापुर,30 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र में 29 मार्च की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवक ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अमन गुप्ता सीतापुर का रहने रवाला है। 29 मार्च की दोपहर करीब 1 बजे बाइक से अपने भतीजा का रिजल्ट लेने स्कूल गया था। वह स्कूल के पास बाइक पर बैठकर बात कर रहा था तभी पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और अमन गुप्ता के हाथा से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। अमन ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया पर वे भागने में सफल रहे। पीडि़त युवक ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
