अंबिकापुर,21 मार्च 2025 (घटती-घटना)। केन्द्रीय जेल अंबिकापुर अभी चर्चा में है। 17 मार्च को जांच के दौरान बैरग से मोबाइल व गांजा जप्त किया गया था। मामले में जेल अधीक्षक ने गुरुवार को 4 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। वहीं शुक्रवार को कलेक्टर विलास भोस्कर व एसपी योगेश पटेल ने जेल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि जेल की स्थिति सामान्य है। जेल के बैरक में आपतिजनक सामान मिलने के मामले में एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
17 मार्च को जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने जेल के बैरकों की जांच की। इस दौरान वहां कई प्रतिबंधित सामान मिले। जांच के दौरान सूरजपुर दोहरा हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के बैरक के टॉयलेट में मोबाइल व गांजा मिला था। इसी बैरक में दुर्ग का कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रहता है। दीपक नेपाली को महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में रायपुर के जेल से अंबिकापुर सेंट्रल जेल में 4 महीने पहले शिफ्ट किया गया था। कुख्यात बदमाशों के बैरक में मोबाइल व गांजा किस माध्यम से पहुंचा, इसकी अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है। वहीं प्रारंभिक जांच में ड्यूटी के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जेल अधीक्षक ने गुरुवार को चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित जेल प्रहरियों में प्रहरी भूपेन्द्र अयाम, नरेंद्र वर्मा, अरूण कश्यप के अलावा एक अन्य शामिल है।
जेल में व्यवस्थाओं की ली गई जानकारी
केन्द्रीय जेल के अंदर बैरक से मोबाइल व गांजा मिलने की खबर पर शुक्रवार को कलेक्टर विलास भोस्कर व एसपी योगेश पटेल ने टीम के साथ केन्द्रीय जेल पहुंचे। यहां अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी योगेश पटेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया। इसके अलावा बंदियों को यहां किस प्रकार रखा जा रहा है इसकी जानकारी ली गई। जांच में स्थिति सामान्य मिली है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वहीं 17 मार्च को जेल के बैरक में मिले आपतिजनक सामान के मामले में उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
