अंबिकापुर,@ठेला दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ठेला दुकान में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार रवि कुमार सीताराम यादव के रोड़ किनारे स्थित ठेला दुकान है। 27 फरवरी की रात को ताला तोडकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मामले में पुलिस ने आरोपी अजय मरकाम पिता नरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी धनगढ़ थाना माड़ा जिला सिंगरौली, भास्कर सिंह पिता जतन राम पैंकरा 19 वर्ष निवासी भेण्डरी कंवरपारा चौकी डवरा थाना पस्ता जिला बलरामपुर व विवेक मिंज पिता अजीत मिंज उम्र 20 वर्ष निवासी गुजरवार स्कूलपारा थाना लुण्ड्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

धमतरी@ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन मासूम जिंदगियां छिनीं

Share धमतरी,17 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दिल दहला …

Leave a Reply