अंबिकापुर,@संबलपुर,चंदन नगर,साल्ही और हरियरपुर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पीसीबी ट्रॉफी अंतर्रग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे दिन रोमांचक मुकाबलों के बाद संबलपुर, चंदन नगर, साल्ही और हरियरपुर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट में सभी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, और दर्शकों को कड़े मुकाबले देखने को मिले। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में संबलपुर ने हर्राटिकरा के सामने 4-0 से जित दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संबलपुर की इस जीत में घनश्याम रजवाड़े ने हैट्रिक लगाते हुए 3 गोल किए, जबकि दिलबर सिंह ने 1 गोल कर टीम की जीत को और मजबूत किया। संबलपुर की आक्रामक रणनीति और मजबूत डिफेंस के आगे हर्राटिकरा की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। दूसरे मुकाबले में चंदन नगर और वृंदावन के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। चंदन नगर की ओर से योगेंद्र ने 2 गोल, जबकि वृंदावन के लिए प्रशांत और अनुज ने 1-1 गोल दागे। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जहां दोनों टीमों ने 10-10 प्रयास किए।
अंतत: चंदन नगर ने 3-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरे मुकाबले में साल्ही ने परसा को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में साल्ही के वामन सिंह पोर्ते ने एकमात्र और निर्णायक गोल किया, जिससे उनकी टीम को शानदार जीत मिली। अंतिम मर्टरफाइनल मुकाबले में हरिहरपुर और साल्ही (ब) आमने-सामने थे, जहां हरियरपुर ने 2-0 से जीत दर्ज की। हरियरपुर के लिए पन्ने सिंह उईके और गंगा सिंह श्याम ने 1-1 गोल कर टीम को जीत दिलाई। हरियरपुर की सधी हुई रणनीति और शानदार डिफेंस के कारण साल्ही बी कोई गोल नहीं कर पाई।


Share

Check Also

धमतरी@ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन मासूम जिंदगियां छिनीं

Share धमतरी,17 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दिल दहला …

Leave a Reply