Breaking News

अंबिकापुर@पद्म श्री जगेश्वर यादव का सम्मान

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। वर्ष 2024 में पद्म विभूषण से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित जशपुर निवासी पद्म श्री जगेश्वर यादव का आज अंबिकापुर स्थित शैलगिरी होटल में स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह सिसोदिया (नंगे पांव) द्वारा किया गया। श्री यादव शुरू से ही नंगे पाँव रहते हैं, इन्हें बिरहोर जाति के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक उत्थान हेतु पद्म श्री से नवाजा गया था। श्री यादव ने बताया कि वे 1980 से अनसुने व अनकहे बिरहोर जाति के उत्थान हेतु संघर्षरत हैं। हालिया पंचायत चुनावों में इस जाति के लोग सरपंच व पंच पदों पर निर्वाचित हुए हैं। पुराने समय में अत्यंत कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता था, बिरहोरों की भाषा सर्वथा अलग है। इनमें भी उपजातियां हैं, अलग अलग स्थानों पर अलग अलग नामों से इस जाति के लोग जाने जाते हैं। इनका उद्गम सरगुजा के दमाली से हुआ था।
आयोजन कर्ताओं में प्रमुख रूप से आभा एक्का (भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर ग्यारह), भाजपा के वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता विजय सोनी, भाजपा से जुड़ी श्रीमती पूजा पांडेय एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी श्रीमती नूर खाखा थीं। कार्यक्रम में अजिरमा क्षेत्र की नवनिर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती शोभा भगत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उमंग महिला सशक्तिकरण समिति की कार्यकारी श्रीमती हिना खान एवं श्रीमती मनीषा वर्मा, श्री राधेश्याम यादव,श्री मुनेश्वर सिंह यादव, नीलेश गुप्ता, भरत दुबे,श्रीमती सिंगारू रजक, पार्वती सिंह,ललिता लुसिया खेस, सविता टोप्पो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply