अंबिकापुर,27 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत के चुनाव की तिथियां निर्वाचन आयोग के बजाय क्या भाजपा कार्यालय से तय हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने यह बयान जारी किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और उप सरपंच के चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अबतक तारीखों की घोषणा नहीं कि है। लेकिन आज अखबारों में छपी खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरगुजा जिले के सातों जनपद पंचायत के चुनाव के लिए तिथिवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। अखबारों में छपी खबरों में जिला भाजपा की मीडिया विभाग के हवाले से यह खबर छपा है कि सरगुजा जिले में 4 मार्च, 6 मार्च और 10 मार्च को जनपद पंचायत के चुनाव सम्पन्न होंगे। भाजपा मीडिया विभाग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 4 मार्च को अम्बिकापुर, लुंड्रा, बतौली और सीतापुर में जनपद पंचायत के चुनाव होंगे। 6 मार्च को लखनपुर और 10 मार्च को उदयपुर और मैनपाट में जनपद पंचायत के चुनाव होंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा तिथियों की घोषणा के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जारी कार्यक्रम यह संदेह पैदा कर रहा है कि तिथियों का निर्णय भाजपा कार्यालय में हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के सामने अब चुनौती है कि वो अपनी निष्पक्षता साबित करे। यदि भाजपा कार्यालय से जारी तिथियों के अनुरूप जनपद पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी होता है तो पंचायत चुनावों में हुई धांधलियों का हमारा आरोप सही साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जारी जनपद पंचायत चुनाव के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा साथ ही उनसे अनुरोध किया जायेगा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शीघ्रता से सम्पन्न कराया जाये।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur