
अंबिकापुर,26 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुर के पास कंटेनर व बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार एक महिला व 5 माह के दुधमुंहे बच्चा समेत 5 लोगों की मौके हो गई। बोलेरो में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। मृतक में दो सगे भाई भी शामिल हैं। सभी महा शिवरात्रि के मौके पर जशपुर जिले के किलकिला शिव मंदिर पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे। सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर-सखौली निवासी एक ही परिवार के महिला-पुरुष व बच्चे समेत 1 दर्जन लोग महाशिवरात्रि के मौके पर बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 में सवार होकर जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने गए थे। पूजा-अर्चना के बाद सभी बोलेरो से घर लौट रहे थे। वे दोपहर करीब 12.30 बजे रायगढ़-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी व बालमपुर के बीच स्थित विशुनपुर प्लांट के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कंटेनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए व वह सडक पर पलट गई। हादसे में राजकुमार अगरिया (61), अंजली अगरिया (26), सूरज अगरिया (13), व 6 माह का मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल आयुष अगरिया पिता संजय अगरिया (12) समेत 7 लोगों को सीतापुर अस्पताल से रेफर करने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने आयुष अगरिया को मृत घोषित कर दिया। इस तरह मृतकों की संख्या कुल 5 हो गई। भीषण सडक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों में विवान पिता संजय (4), दीपिका पिता चक्रधारी (10), दुलारी पति कुरनास (35), रूपनी पति चक्रधारी (32) व भगीता पति संजय (26) शामिल हैं। इन सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं बोलोरों में सवार 2 अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।
भीड़ से कंटेनर में
लगाई आग
इधर हादसे से गुस्साए लोगों ने कुछ दूर जाकर खड़े हुए कंटेनर में आग लगा दी। बीच सडक पर वाहन में आग लगा दिए जाने से आवागमन ठप हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। वहीं कंटेनर चालक वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया है। हादसे से महाशिवरात्रि की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur