अंबिकापुर@छाीसगढ़ मिक्स नेटबाल की टीम से देहरादून में खेलेगी खुशबु

Share


अंबिकापुर,06 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। देहरादून उाराखंड में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में छाीसगढ़ मिक्स नेटबाल की टीम भाग लेगी। छाीसगढ़ मिक्स नेटबाल की टीम में सरगुजा जिला की राष्ट्रीय नेटबाल खिलाड़ी खुशबु गुप्ता का भी चयन किया गया है। छाीसगढ़ मिक्स नेटबॉल टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें खुशबु गुप्ता का प्रदर्शन बहतर रहा। प्रदेश सचिव राजेश राठौर में बताया कि 22 से 5 फरवरी तक नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छाीसगढ़ एवं छाीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्देशन में जांजगीर में यह कैम्प लगाया गया। खिलाडिय़ों की सूची इस प्रकार है सोनम शर्मा (दुर्ग) शिवांगी बाजपेयी (दुर्ग) मिशा सिंह (दुर्ग) खुशबू गुप्ता (सरगुजा) मंदाकिनी श्रीवास (जांजगीर-चांपा) पूजा प्रताप (रायपुर) संदीप वर्मा (बलौदा बाजार भाटापारा) निहाल पांडे (जांजगीर-चांपा) प्रशांत कहारा (जांजगीर-चांपा) अमन भोई (रायपुर) शैलेन्द्र कहरा (जांजगीर-चांपा) सौम्या संतवानी (बिलासपुर) का नाम शामिल है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला के लिए बहुत बड़ी उलçध है। सरगुजा जिले से खुशबु गुप्ता का चयन 38 वीं नेशनल गेम्स देहरादून, उाराखंड के लिए हुआ है। खुशबू गुप्ता के पिता का कुछ माह पूर्व ही निधन हो गया है। इस विपरित परिस्थिति में भी खुशबु खेल के प्रति गंभीर रही और शिविर में बेहतर प्रदर्शन किया और नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ। जबकि खुशबु गुप्ता पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी है। खुशबु गुप्ता के पिता गांधीनगर में एक छोटा सा अण्डे का ठेला लगाते थे, इसी ठले के कमाई से घर का पालन-पोषण चल रहा था, अब घर की सारी जिम्मेदारी खुशबु गुप्ता के उपर आ गई है। उसके बायजुद खेल के लिए समय दे रही है। खुशबु गुप्ता ने चयन होने से सरगुजा का नाम बढ़ा है। लोगों ने उसे शुभकामनाएं भी दी है। 38 वीं नेशनल गेम्स देहरादून, उाराखंड में 10 फरवरी को रिपोर्टिंग और मैच 11 से 13 फरवरी तक होगा।


Share

Check Also

धमतरी@ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन मासूम जिंदगियां छिनीं

Share धमतरी,17 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दिल दहला …

Leave a Reply