यात्रियों की जान जोखिम में डालने की कोशिश
जयपुर ,05 फरवरी 2025 (ए)। जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने सुरक्षा के इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। एक चार्टर विमान के पायलट को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में नशे में पाया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पायलट को विमान उड़ाने से रोक दिया।यह चार्टर विमान, जो दिल्ली की एक निजी कंपनी का था, जयपुर से हैदराबाद के लिए सुबह 9ः30 बजे उड़ान भरने वाला था। पायलट सुबह 9ः15 बजे फाइनल सिक्योरिटी चेक के लिए पहुंचा, जहां नियमित ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के दौरान उसकी हालत संदिग्ध पाई गई। टेस्ट रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा मिलने पर उसे तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया।इस घटना के चलते हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को लगभग दो घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। जैसे ही यह खबर यात्रियों तक पहुंची, उनमें घबराहट और गुस्सा देखा गया। एयरलाइंस कंपनी ने स्थिति को संभालते हुए जल्द ही एक वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था की और विमान को रवाना किया।
