प्रमाण-पत्र जारी करने वाले डॉक्टर पर गिरी गाज
कवर्धा,23 जनवरी 2025 (ए)। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट मामले में बड़ी कार्यवाई हुए है। सीएमएचओ ने जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित कर दिया है। डॉ मनीष जॉय ने फर्जी तरीके से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया था। मनीष जॉय ने 3 युवाओं के लिए सर्टिफिकेट बनाया था। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्यवाई को गई है। कवर्धा जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी डॉ मनीष जॉय को स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने सस्पेंड कर दिया है।
