नई दिल्ली,20 जनवरी 2025(ए)। सुबह-सुबह आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का मार लगी है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में खाने-पीने के चीजों के दाम तो दूर अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
