रायगढ़@डैम में नाव पलटने से मची अफरा-तफरी

Share


रायगढ़,01 जनवरी 2025 (ए)। नए साल के पहले दिन जिले के पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ रही। वहीं आज दो अलग-अलग हादसे हुए, जिसमें लोग बाल-बाल बचे। टीपाखोल डेम में नाव पलटी है। नाव में सवार तीन लोग बाल-बाल बचे हैं। लाइफ जैकेट के कारण गहरे पानी में डूबने से पहले गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं दूसरी घटना भी डेम के पास हुई है जहां पर्यटकों से भरा बोलेरो पलटने से अफरा-तफरी मच गई।टीपाखोल डेम शहर से सात किलोमीटर दूर है। नए साल के कारण यहां भारी भीड़ रही। ग्राम पंचायत टीपाखोल द्वारा डेम में मोटर वोट और नाव चलाई जाती है। डेम के पास ही नया साल मनाने गए पर्यटकों से भरा बोलेरो वाहन पलट गया. इस हादसे में भी लोग बाल-बाल बचे।


Share

Check Also

कोरिया/पटना,@ नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share हाई प्रोफाइल पार्षद प्रत्याशी के कहने पर वार्ड के बिजली खंभो में लग रहा …

Leave a Reply