कोरबा,23 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में दीपका खदान से पिछले दो दिनों से कोयला चोरी करने वाले गिरोह पर कठोर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थी सुरक्षा अधिकारी दीपका परियोजना द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि पिछले दो दिनों से दीपका खदान से कोयला बाहर भेजने के लिए चोरी किया जा रहा है और उसे रैकी, दर्रा खाँचा, चैनपुर के आसपास डंप किया जा रहा है। उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर रिपोर्ट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा के दिशा निर्देश पर दीपका पुलिस द्वारा उपरोक्त पांचो आरोपियों को पकड़ा गया और बाहर भेजने के लिए अलग-अलग स्थानों में डंप करके रखे पांच टन कोयला को बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपी (1) नरेश यादव पिता मुकदा यादव उम्र 49 साल साकिन रेकी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छाीसगढ़ (2) किशोर यादव पिता लखन यादव उम्र 46 वर्ष साकिन सरायसिंगार थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छाीसगढ़ (3) अनिल कुमार राठौर पिता राम नारायण राठौर उम्र 36 वर्ष सा ट्ठरलिया बस्ती थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छाीसगढ़ (4) शत्रुहन लाल यादव पिता स सहोरिक लाल यादव उम्र 47 वर्ष सा कुम्हार मोहल्ला थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छाीसगढ़ (5) हरनारायण यादव पिता भगत राम यादव उम्र 43 वर्ष सा रेकी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा छाीसगढ़ को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 434/24 धारा 303(2), 3(5) ख्हृस् के अंतर्गत न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
Check Also
बालोद-रायपुर@ सड़क हादसे में दंपति की मौत,दो बच्चे गंभीर
Share बालोद-रायपुर,20 जनवरी 2025 (ए)। जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत …