बेटे की हार से पिता की मौत
जालंधर,22 दिसम्बर 2024 (ए)। पंजाब के 5 नगर निगमों जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में हुए मतदान को लेकर रिजल्ट आ गए है। जालंधर नगर निगम के वार्ड नंबर 48 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह लाडा सिर्फ एक वोट से जीते हैं। उन्होंने आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिबू को हराया है।
बेटे की हार से पिता की मौत
चुनाव नतीजों के बीच वार्ड नंबर 26 से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन की हार की खबर सुनते ही पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता का नाम सरदारी लाल गुप्ता है।
पंजाब में निगम चुनाव के रिजल्ट
लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु हार गईं
जालंधर में कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी चुनाव हार गई हैं।
अमृतसर में कांग्रेस के उम्मीदवार पिता और बेटी ने जीत हासिल की। वार्ड 14 से राज कंवल लक्की और वार्ड 9 से डॉ. शोभित कौर ने बाजी मारी है।
लुधियानाः वार्ड नंबर 84 से पूर्व डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा जीते।
जालंधर के 71 वार्डों में
परिणाम घोषित
जालंधर में आम आदमी पार्टी की लहर देखने को मिली। पार्टी ने 71 वार्डों में से 38 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस ने 71 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को महज 13 सीटों से संतोष करना पड़ा। यहां अब तक 2 आजाद उम्मीदवार भी जीते हैं।
Check Also
चित्तौड़गढ़@ स्कूल में हुई अश्लीलता की सारी हदें पार
Share शिक्षक और शिक्षिका का अश्लील वीडियो वायरल,शिक्षा विभाग ने लिया एक्शनचित्तौड़गढ़,19 जनवरी 2025 (ए)।राजस्थान …