@ सात सदस्यों की एसआईटी टीम का हुआ गठन
नई दिल्ली,21 दिसम्बर 2024 (ए)। संसद में हुए धक्का-मुक्की मामले की जांच अब गति पकड़ने लगी है. इस मामले को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. इसकी जांच अब क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित ढ्ढस्ष्ट यूनिट करेगी. संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की’’ की जांच अब तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है जो सात सदस्यों की होगी। पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह मामला ट्रांसफर कर दिया था। इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित एसआईटी यूनिट करेगी। मामला संसद के भीतर सांसदो के बीच धक्कामुक्की का है, जिसमे बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो थे. दोनों ही नेताओं का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में दोनों तरफ से शिकायत दो गई थी। पहले भाजपा के तीन सांसद थाने आये और लिखित शिकायत दी जिस पर गुरुवार रात ही एफआईआर दर्ज की गई। कांग्रेस पार्टी का भी प्रतिनिधिमंडल थाने गया था और उन्होंने भी शिकायत दी है. इस शिकायत पर पुलिस का कहना है कि अभी लिगली इक्जामिन किया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच ने मामले की संजीदगी और गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार रात एक एसआईटी टीम का गठन किया है।
Check Also
चित्तौड़गढ़@ स्कूल में हुई अश्लीलता की सारी हदें पार
Share शिक्षक और शिक्षिका का अश्लील वीडियो वायरल,शिक्षा विभाग ने लिया एक्शनचित्तौड़गढ़,19 जनवरी 2025 (ए)।राजस्थान …