अंबिकापुर@घंघरी गांव के कुपोषित कोरवा बच्चों को सुपोषित करने तेजस्विनी ने उठाया बीड़ा

Share


ग्राम घंघरी के आसडांड़ पहुंची तेजस्विनी समिति की महिलाएं

अंबिकापुर,24 जून 2024 (घटती-घटना)। नगर से लगे घंघरी ग्राम पंचायत के ग्राम आसडांड़ में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का बीड़ा तेजस्विनी क्षत्रिय महिला समिति ने उठाया है। बच्चों को सुपोषित करने का अभियान भी समिति की महिलाओं ने शुरू कर दिया है।
समिति की अध्यक्ष उर्मिला सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत घंघरी के एक ग्राम आंसडांड कोरवा बस्ती में जाकर वहां पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अंबिकापुर ग्रामीण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्वे में पाए गए कुपोषित बच्चों से मुलाकात की। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है। यहां लगभग 25 घर हैं जहां पर 150 के लगभग जनसंख्या निवासरत हैं। यहां के बच्चों को सुपोषित करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अंबिकापुर ग्रामीण सरिता सिंह जो तेजस्विनी क्षत्रिय महिला समिति में सचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं,उन्होंने समिति में इस बात की चर्चा की। समिति जो कि हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए आगे रहती है। यह बात सुनकर तत्काल ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गई और समिति के तरफ से महिलाओं और कुपोषित बच्चों के साथ गांव के सभी लोगों से मुलाकात की। चौपाल लगाकर उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण के बारे में बारीकी से जानकारियां दी। यहां पाए गए आठ बच्चे जो की कुपोषित थे उनके साथ में अन्य बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को चना, गुड़ एवं केला समिति के द्वारा वितरित किया गया। गांव के नजदीक में आंगनबाड़ी न होने के कारण लोग अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं भेजते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गांव तक आना पड़ता है उन्हें पोषक आहार देने के लिए। समिति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण आहार देने के लिए कहा गया और कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन चना, गुड़ और केला खिलाने के लिए कुछ धनराशि समिति द्वारा दिया गया। शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। शासन के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है फिर भी वहां पर लोगों में जागरूकता कम ही देखने को मिली। ग्रामीणों ने बहुत सारी समस्याएं समिति के सामने रखी है। समिति ने सभी को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को जिला मुख्यालय तक पहुंचाएंगे और समय-समय पर आपके पास आकर समिति द्वारा जो हो सकता है आपकी मदद करेंगे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का काफी सहयोग रहा। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष उर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष लतिका सिंह पिंकी, पूर्व अध्यक्ष आशा राणा, सरिता सिंह, सुजाता सिंह, अर्चना सिंह, सीमा सिंह, शशि सिंह, रीता सिंह, लक्ष्मी सिंह, भगवती सिंह, दिव्या सिंह, विनीता सिंह, सविता सिंह, मोनिका सिंह एवं माया सिंह उपस्थिति रहीं।


Share

Check Also

सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?

Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …

Leave a Reply