अंबिकापुर,24 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए सीतापुर से आया एक स्कार्पियो सवार बिरयानी दुकान की दीवार को तोड़ते दो दोपहिया वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दीवार के मलबे की चपेट में छात्रावासी बच्चों की एक दर्जन साइकिल आ गई। घटना आकाशवाणी चैक के पास स्थित पूर्व रोजगार कार्यालय में संचालित अशोका बिरयानी होटल की है। घटना के समय होटल में किसी की उपस्थिति नहीं थी, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। स्कार्पियो सवार की हरकत से लोगों के बीच नाराजगी की स्थिति बन गई और उन्होंने चालक की अच्छी खातिरदारी कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीवी 3665 के चालक को अपने साथ ले गई। बता दें बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम पीजी कॉलेज मैदान में होने के कारण पुलिस ने जगह-जगह बैरीकेडिंग करके आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। स्कार्पियो सवार भी संभवत: इसी सभा में शामिल होने के लिए आया था। आकाशवाणी चैक के पास सजी सहित अन्य दुकानों के बंद रहने के कारण भीड़भाड़ जैसी स्थिति नहीं थी। बहरहाल पुलिस स्कार्पियो चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur