अंबिकापुर@स्कूल के सामने से अपहरण कर नाबालिग छात्रा से बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर, 29 मार्च 2024 (घटती-घटना)। स्कूल के सामने से नाबालिग छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 9 मार्च की है। पुलिस ने आरोपी को 20 दिन बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा 9 मार्च की सुबह 11 बजे स्कूल गई थी। लेकिन स्कूल के अंदर वह नहीं प्रवेश की। उसका बैग स्कूल के बाहर गेट के पास फेंका हुआ था। स्कूल के फादर ने फोन कर परिजन को बताया कि छात्रा का बैग स्कूल के बाहर फेंका हुआ है। क्या वह स्कूल आई थी कि नहीं। परिजन ने स्कूल जाने की बात बताई। सूचना पर छात्रा की मां उसे खोजने निकली। इसी बीच दोपहर दो बजे एक युवक बाइक से छात्रा को स्कूल के सामने छोडक¸र भाग गया। इसके बाद छात्रा ने परिजन को बताया कि एक लडक¸ा उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन स्कूल के पास से बाइक में बैठाकर करौली नहर के पास झाड़ी में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान पीडि़ता के चिल्लाने पर उसे स्कूल के पास छोडक¸र युवक भाग गया। मामले की रिपोर्ट पीडि़ता की मां ने लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। मुखबिर एवं तकनीकी जानकारी से आरोपी के संबंध में कोरिया, पटना, बिश्रामपुर, प्रतापपुर शंकरगढ़, बलरामपुर व अन्य संभावित जगहों पर रहने की जानकारी मिल रही थी। लेकिन आरोपी द्वारा बार-बार जगह बदलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहंी कर पा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी ग्राम लाउ राजपुर में है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप उर्फ पिन्टू तुरी पिता नान्हू तुरी उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम आमगांव, थाना लुण्ड्रा के खिलाफ धारा पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply