- संवाददाता –
अंबिकापुर,28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में बुधवार की रात अचानक लगी आग गई। गुरुवार को सुबह जब सफाई के लिए हॉल खोला गया तो उसमें धुंआ भरा हुआ था। सफाई कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस घटना में सभाकक्ष में लगा एसी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, कुर्सी-टेबल धुएं की वजह से पूरी तरह काला होकर खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि देर रात एसी में हुए शार्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है। सुबह पूरे कमरे में काला धुंआ भरा हुआ था। देर रात में हुई घटना के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …