अंबिकापुर,04 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम ने शहर के दर्रीपारा स्थित एक घर में छापेमारी कर 3.5 किलोग्राम गांजा जत किया है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्रीपारा निवासी बलराम मिश्रा अपने घर में भारी मात्रा में गांजा रखकर पत्नी के साथ बिक्री करता है। मुखबिर की सूचना पर टीम छापेमारी कर उसके घर से 3.5 किलो गांजा जत किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी की पत्नी रिंकू एवं बेटियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाला गया। इस दौरान इन लोगों ने टीम के साथ गाली गलौज करते हुए महिला सैनिक एवं आरक्षक का वर्दी फाड़ दिया। टीम ने आरोपी बलराम मिश्रा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार जेल दाखिल कर दिया है। आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, आबकारी आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडेय, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Check Also
सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?
Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …