Breaking News

अंबिकापुर,@बच्चों के उारजीविता,विकास,संरक्षण,भागीदारी का अधिकार है भारतीय संविधान

Share


अंबिकापुर,23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटया व कतकालो में बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम समन्वयक समीर कुमार पांडेय ने कहा बच्चों के उारजीविता, विकास, संरक्षण, भागीदारी का अधिकार भारतीय संविधान में है। अज्ञानता, जागरूकता, रुढिवादिता, आर्थिक स्थिति के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन होता है। इनके अधिकारों का संरक्षण करना हम सभी की नैतिक जि मेदारी है। इस मौके पर द्वय स्कूल के बच्चों के द्वारा बालसभा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि, किड्स टेक ओवर एवं गो लू कार्यक्रम किया गया। बाल सभा में बच्चों ने खुद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और इसका हल निकाला। बच्चों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो पिट्ठू, कुर्सी दौड़ खेल कर छाीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया। किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में शिक्षक, डॉक्टर, सरपंच, प्रधान पाठक, नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, रिपोर्टर एवं एंकर की भूमिका बच्चों ने निभाई। बच्चे गो लू गतिविधि में सहभागी हुए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कतकालो की प्रधान पाठक मंजू लीना किस्पोट्टा, शिक्षिका कुरैशा खातून, किरण निगम, सपना सिन्हा, वनिता पांडेय, मीरा भगत, सीमा गुप्ता एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटया के प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार भारतीय, सुखनन्दन सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक मनीलाल सिंह, सिसिल्या तिर्की, सुमन पूरी, मुक्ति मनीला तिर्की, अनिता तिर्की ने भी बच्चों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। आयोजन यूनिसेफ, छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।


Share

Check Also

कोरिया/कोरबा/एमसीबी@क्या भाजपा जिलाध्यक्ष के अहम से जिले में टूट गई है पार्टी… सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित भाजपा संगठन ?

Share भाजपा नेताओं में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आपसी खींचतान हुई तेज,एक दूसरे को …

Leave a Reply

error: Content is protected !!