नई दिल्ली @ अनियंत्रित कार खाई में गिरी,दो की मौत

Share


नई दिल्ली ,08 अक्टूबर 2021 ( ए )। बीती रात घनसाली के टिहरी-टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास घेराबेंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात जाखणीधार में शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों की कार (यूके 09 ए 9329) अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी हैं। जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र किशोरी लाल ग्राम उठड और नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह राणा ग्राम फलेण्डा घनसाली टिहरी के रूप में हुई। वहीं, घायल की पहचान घायल दीपक पुत्र किशोरी लाल बौराड़ी नई टिहरी के रूप में हुई।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एक तरफ सरगुजा कलेक्टर न्याय की मिसाल पेश कर रहे हैं तो फिर एक अखबार के दफ्तर व प्रतिष्ठान को तोडऩे के लिए अन्याय की मिसाल क्यों पेश की?

Share बिना अपील का मौका व समय दिए बुलडोजर कार्यवाही क्या सरगुजा कलेक्टर के लिए …

Leave a Reply