लखनऊ @ लखीमपुर हिंसा के मामले में आशीष पाण्डेय व लवकुश गिरफ्तार

Share


अन्य तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ
लखीमपुर खीरी में हिंसा में आठ लोगों की मृत्यु के मामले में सियासत
के गति पकड़ने के साथ ही पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव है


लखनऊ, ,07 अक्टूबर 2021 ( ए )। लखीमपुर खीरी में रविवार को उपद्रव तथा हिंसा के मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने किसानों की एफआइआर में नामजद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा की तलाश जारी है। वहीं, लखीमपुर पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर नोटिस भजकर पूछताछ के लिए थाने हाजिर होने का निर्देश दिया है।
लखीमपुर खीरी में हिंसा में चार अक्टूबर आठ लोगों की मृत्यु के मामले में सियासत के गति पकड़ने के साथ ही पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव है। पुलिस ने इस हिंसा के मामले में दर्ज केस में आरोपित दो लोगों लवकुश और आशीष पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हिंसा तथा उपद्रव की इस घटना में आशीष पाण्डेय और लवकुश शामिल रहने के साथ घायल भी हुए थे। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आइजी रेंज लक्ष्मी सिंह पूछताछ कर रही हैं। इन दोनों पर उस गाड़ी में मौजूद रहने का आरोप है, जो थार जीप के पीछे चल रही थी। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थार जीप नजर आ रही है, जो कुछ लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है। अभी पुलिस मुख्य आरोपित मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
लखीमपुर खीरी में चार अक्टूबर को उपद्रव तथा हिंसा के बाद से कैंप कर रहीं आइजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मौके पर फायरिंग या किसी हथियार से घायल होने की घटनाओं की पुष्टि नहीं हुई है। इसी कारण हमें अन्य सबूतों के साथ आगे बढ़ना होगा, जो हमें दिए गए हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply