बिलासपुर @ छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार गरीबो को नहीं बाँट रही केंद्र सरकार से मिला चावल

Share


बिलासपुर ,03 अक्टूबर 2021 (ए)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार चावल चोर है उक्त आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 80 करोड़ गरीब बी.पी.एल राशन कार्डधारियों के परिवारों की लिए गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् नवम्बर माह तक 5 किलो चॉवल, राशन बांटने हेतु आबंटित कर भेजा है लेकिन प्रदेश में भूपेश सरकार ने गरीबों को मिलने वाला चॉवल नहीं बांट रही, गरीबों का हक मार रही है जो घोर निंदनीय है।
ऐसी चावल चोर सरकार के खिलाफ 7 एवं 8 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर विधानसभा के 76 राशन दुकानों के सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिन-जिन राशन दुकानों के क्षेत्र में निवासरत् हितग्राही जो बी.पी.एल राशन कार्ड धारक है उनसे सम्पर्क कर इसकी जानकारी भी लेना है मोदी जी ने जो चॉवल भेजा है वह मिल रहा है कि नहीं उन हितग्राहियों को भी धरना स्थल पर लाना है तथा कार्यक्रम को सफल बनाना है।


Share

Check Also

रायपुर@ कार के ऊपर बैठकर धू्रमपान, पुलिस ने दबोचा

Share रायपुर,18 अप्रैल 2025 (ए)। लापरवाही पूर्वक कार के ऊपर बैठकर धूम्रपान करने वाले वायरल …

Leave a Reply