गिरीश विश्वास-
राजानुजनगर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। थाना रामानुजनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दवना मे निवासी देवराम सिंह के द्वारा मोबाईल मैसेजिक एप के माध्यम से पतरापाली निवासी अर्जुन यादव के मोबाईल पर हिन्दु देवी मॉं दुर्गा के विषय मे अभद्र अपमान जनक एवं धार्मिक भावना को चोट पहुचाने के उद्वदेश्य से अमपान जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मैसेज भेजा और जब इस संबंध मे जब ग्राम दवना के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह को पता चला तो अभी पूजा का समय के कारण कही धार्मिक उनमाद न फैले और किसी प्रकार की कोई अवाक्षित धटना ना घटित हो इस कारण आस पास के ग्राम के लोगो को लेकर थाना रामानुजनगर मे ज्ञापन सौपते हुए इस प्रकार के असमाजीक तत्वों पर उचित कार्यवाही करने की मॉंग की गई ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचा जा सके । इस दौरान दवना , पतरापली सहित रामानुजनगर के बहु संख्या मे समाज के गणमान्य उपस्थित थें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur