बैकुण्ठपुर,09 जून 2025 (घटती-घटना)। सोनहत विकासखण्ड के ग्राम कैलाशपुर में श्री रामचरित मानस गायन वादन सम्मेलन आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, जिला सह मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष राजाराम राजवाड़े, महामंत्री मनोज साहू, पूर्व जनपद सदस्य कृष्ण कुमार राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष आशादेवी सोनपाकर, युवा मोर्चा जिला मंत्री रमेश तिवारी, जनपद सदस्य सोनिया राजवाड़े, आलेश्वरी गौतम उपस्थित रहें। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों को चंदन व बैच लगाकर स्वागत किया।
तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र का अनुशरण करने से मानव जीवन का उद्धार हो सकता है, प्रभु श्रीराम न्याय और सत्य के मार्ग पर चले। अपने इन्हीं गुणों के कारण वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए, भगवान श्रीराम के कई गुणों में यदि आप कुछ गुणों को भी अपना लेंगे तो आपका जीवन सफल हो जाएगा। उन्हांेने कहा कि, सहनशीलता की ऐसी पराकाष्ठा भगवान श्रीराम की तरह आज भी हर व्यक्ति में होनी चाहिए और इस गुण को जरूर अपनाना चाहिए। श्री रामचरित मानस गायन वादन सम्मेलन में ग्रामो से पधारे मंडलियों ने समिति द्वारा दिए गए दोहा का गायन वादन पर अपनी कला का उत्तम प्रदर्शन किया तथा दोहा चौपाई का भावार्थ भी बताकर भजन गाकर अंक बटोरे।
आयोजन समिति के सदस्य सोनिया सुमिंत राजवाड़े, सरपंच रूपवती चेरवा, बसंत लाल राजवाड़े, सुरेन्द्र राजवाड़े, हरिगोविंद राजवाड़े, महिपाल राजवाड़े, धर्मसाय राजवाड़े, सकत्तर प्रसाद राजवाड़े, श्याम राजवाड़े, अरविंद कुमार राजवाड़े, यवत राजवाड़े, रामकृपाल राजवाड़े, मदन मोहन राजवाड़े, आसन राजवाड़े, राहुल राजवाड़े, ईश्वर राजवाड़े, प्रकाश राजवाड़े, सुमित राजवाड़े, किसमत राजवाड़े, विष्णु राजवाड़े, सोनिया प्रकाश राजवाड़े,धर्मसाय राजवाड़े, श्यामलाल राजवाड़े, रामकुमार राजवाड़े, भवन कुमार राजवाड़े, महेन्द्र राजवाड़े, मंगलेश्वर राजवाड़े, उदयभान राजवाड़े, समय लाल राजवाड़े, देवनारायण राजवाड़े, रमेश राजवाड़े, शंकुुतला राजवाड़े, इन्द्रा राजवाड़े, भगवन्ती राजवाड़े, रम्भा राजवाड़े, राज कुमारी राजवाड़े, अंजू राजवाड़े, तुलसी राजवाड़े, महिमा राजवाड़े, सीमा राजवाड़े, निलेश्वरी राजवाड़े, तुलेश्वरी राजवाड़े, थनिता राजवाड़े, प्रमिला राजवाड़े, लक्ष्मी राजवाड़े सहित भारी ग्रामीण एवं श्रोतागण उपस्थित रहें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur