अंबिकापुर,13 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। शादी समारोह से उठाईगिरी करने वाले अ΄तररज्जिय गिरोह के 5 सदस्यो΄ को मणिपुर पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो΄ मे΄ 3 महिला व दो पुरूष शामिल है΄। ये सभी कडिय़ा सा΄सी गिरोह के सदस्य है΄। जो लग्जरी कार से शादी समारोह मे΄ आकर वारदात को अ΄जाम देते है΄। कुछ दिन पूर्व मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल मे΄ आयोजित शादी सरोह से 1.40 लाख रुपए चोरी थी। पुलिस ने सभी आरोपियो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मणिपुर निवासी पवन चौधरी के बहन की शादी कुछ दिन पूर्व दर्रीपारा स्थित एक होटल मे΄ थी। इस दौरान रिश्तेदारो΄ व परिचितो΄ द्वारा लिफाफे मे΄ रुपए दिए गए थे। जो लगभग 1.40 लाख रुपए थे। परिजन ने उत रुपए को एक बैग मे΄ डालकर कमरे मे΄ छोड़ दिया था। शादी स΄पन्न होने के बाद रुपए सहित बैग नही΄ थे। पवन चौधरी ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना मे΄ दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने होटल मे΄ लगे सीसीटीवी कैमरे की जा΄च की तो दो स΄दिग्ध महिलाए΄ लग्जरी कार से आकर शादी मे΄ शामिल हुए और बैग ले जाते दिखे। पुलिस ने उत दोनो΄ स΄दिग्ध महिलाओ΄ की पहचान कडिय़ा सा΄सी गिरोह के सदस्य के रूप की। यह अ΄तरराज्जिय गिरोह अलग-अलग शहरो΄ मे΄ जाकर शादी समारोह के दौरान होटल व लॉज या घरो΄ से कीमती जेवरात व रुपए चोरी करते है΄। मामले मे΄ मणिपुर पुलिस ने आरोपियो΄ की गिरफ्तारी के लिए इ΄दौर मध्यप्रदेश कई थी। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी रूबी छायल पति आकाश छायल 30 वर्ष, स΄ध्या सिसोदिया पति म΄गल सि΄ह सिसोदिया 28 वर्ष, उपासना सिसोदिया पति आदर्श भ΄वरिया, दिलीप सिसोदिया पिता स्व मान सि΄ह सिसोदिया 35 वर्ष, श्याम सिसोदिया पिता निर्भय सि΄ह 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम कडिय़ा सा΄सी थाना बोडा जिला राजगढ़ एमपी के रहने वाले है΄। पुलिस ने इनके कजे से एक लग्जरी कार, प्रकरण से चोरी की रकम से खरीदे गए समान एव΄ 5 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरापियो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिय है। पूरी कार्रवाई के दौरन थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सि΄ह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक उमाश΄कर साहू, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, रमेश रजवाड़े, महिला आरक्षक किरण अमलावती शामिल रहे।
