नई दिल्ली 14 जनवरी 2022 (ए)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के दोमोहानी इलाके में गुरुवार शाम गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.पटरी से उतरने के बाद गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पलट भी गए थे. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 1& लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गुरुवार की रात भी राहत और बचाव का कार्य चलता रहा. अधिकारियों ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 42 किलोमीटर दूर न्यू दोमोहानी और न्यू मयनागुड़ी स्टेशनों के बीच एक सेक्शन पर शाम 4.5& बजे हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उ‘च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से मंगलवार रात पौने दो बजे रवाना हुई थी. हादसे के वक्त ट्रेन में कुल 1200 यात्री सवार थे. रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सीमा सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस, रेलवे और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव काम में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रेल मंत्री से बात की और घटना पर दुख जताया. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की और और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पश्चिम बंगाल की मु यमंत्री ममता बनर्जी कोविड के हालात पर प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने कहा है कि रा’य सरकार स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur