Breaking News

बलरामपुर@कृषि मंत्री नेताम पहुंचे चंपापुर और नवाडीह समाधान शिविर

Share


बलरामपुर,23 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने चंपापुर और नवाडीह में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों को आवास, पानी,बिजली,सड़क और शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। महतारी वंदन योजना में महिलाओं को 1,000 मासिक सहायता,और राशन कार्डधारकों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। शिविर में 832 में से 819 आवेदन निराकृत किए गए। मंत्री ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम आवास की चाबी, लखपति दीदी प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड,शिक्षा पुरस्कार और नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाया।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply