अंबिकापुर@श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक परिचर्चा का किया गया आयोजन

Share

अंबिकापुर,20 मई 2025 (घटती-घटना)। मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छाीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छाीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित पहलगाम की घटना पर आधारित काव्य गोष्ठी एवं संगठनात्मक परिचर्चा का आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार पांडे अनंत जी के उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें कवि /कवित्रियों ने अपने कविताओं एवं गीतों से सबको भावुक कर दिया। कवित्री एवं गायिका पूनम दुबे वीणा द्वारा भाव विभोर कर देने वाले गीत की प्रस्तुति दी गयी। सारिका मिश्रा द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई । आनंद सिंह यादव ने पहलगाम घटना के ऊपर अपना उद्बोधन दिया। लोक गायिका एवं कवित्री माधुरी जायसवाल ने गीत गाकर श्रद्धांजलि दी गयी वही आशा उमेश पाण्डेय अविरल ने आपरेशन सिंदूर पर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में अंजना मेहरोत्रा, प्रिया गुप्ता ,सुनीति दास आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply