सूरजपुर,@मारवाड़ी युवा मंच के सुमित अध्यक्ष,यश सचिव बने

Share


जनसेवी कार्यों की बनी रूपरेखा, शहर में लगेगी स्थायी अमृत धारा

सूरजपुर,31 मार्च 2025 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सूरजपुर शाखा के नए सत्र का चुनाव मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद मुकेश गर्ग की उपस्थिति में गत दिवस किया गया। जिसमें मंच के युवा सुमित मिाल को मंच के अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई और यश अग्रवाल को सचिव तथा प्रणव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष के लिए प्रथम गर्ग, कान्हा जिंदिया व पंकज अग्रवाल को उपाध्यक्ष तथा वैभव अग्रवाल को सह सचिव तथा मंच के वरिष्ठ साथियों सहित पूर्व अध्यक्षों को कार्यकारिणी का सलाहकार नियुक्त किया गया। इस दौरान आयोजित बैठक में मंच के जनसेवी कार्यक्रमों में प्रत्येक साप्ताहिक बुधवार को वृहद शिविर लगाया जाएगा। जिसमें शरबत,पानी,छाछ,खीरा,गुड़,चना व अन्य पेय पदार्थों का वितरण बाजार में आने वाले ग्रामीणों के लिए प्रतिवर्ष की भांति किया जाएगा। वहीं इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 12 वीं व 10 वीं की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। वहीं सामाजिक रूप से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान मंच के द्वारा किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। वहीं शहर में स्थायी पेयजल प्याऊ के रूप में अमृत धारा जल योजना के तहत ठण्डे पानी के वाटर कूलर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने का निर्णय मंच परिवार के द्वारा लिया गया है। मंच के नए राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व को भी बैठक में बधाई दी गई। मंच की बैठक में बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारी व युवा साथी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply