कासगंज,16 सितम्बर 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीच सड़क पर कफन ओढ़े एक लाश पड़ी थी। फिर अचानक मुर्दा खड़ा हो गया। यह नजारा देख राहगीर भी चौंक उठे। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह मामला कासगंज जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, राज कोल्ड तिराहे के पास एक युवक ने फेमस होने के लिए खुद के मरने की नौटंकी करते हुए रील बनाई। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। राहगीर भी इसका वीडियो बनाने लगे और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो इस पर तत्काल एक्शन लिया गया। बताया जा रहा है कि यह युवक फेमस होने के लिए कई तरह के वीडियो बनाता है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करता है। लेकिन इस बार रील बनाने का शौक उसे रीयल लाइफ में भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Check Also
भिंड,@तीन वर्षीय बालिका को सपने में दिखी मां की मूर्ति
Share @ खुदाई के दौरान निकली देवी की प्रतिमा@ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी …