लखनपुर@ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शांति से मनाने थाने में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Share

लखनपुर,16 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना में रविवार 15 सितंबर दिन सोमवार को बैठक में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मानने को लेकर चर्चा किया गया मुस्लिम समुदाय के लोग सोमवार के दिन सुबह 8 बजे जामा से पठानपुरा थाना चौक बस स्टैंड होते हुए जुलूस निकलता है जिसे लेकर समय सीमा किस रूट में निकलना है झंडा, साउंड सिस्टम जुलूस को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस त्यौहार में आसपास के काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं लखनपुर थाना में शांति समिति का बैठक में थाना प्रभारीअश्वनी सिंह द्वारा कहां गया के शांतिपुर्ण तरीके से त्यौहार मनाये किसी तरह के कोई अनहोनी ना हो इस बात का कमेटी की सदस्य ध्यान रखें इस बैठक मैं मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष राम नारायण दुबे लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू समीम खान हाशिम खान नसरत अली लतीफ खान जानिसार अख्तर सरफुद्दीन अंसारी जमील अहमद इमरान अंसारी आमिर सोहेल आसिफ नूर जमील अख़्तर थाना के स्टॉप मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply