Breaking News

मणिपुर,@मणिपुर में आज दोबारा होगी वोटिंग

Share


मणिपुर,21 अप्रैल 2024(ए)।
यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की है कि मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग की जाएगी। 22 अप्रैल को दोबारा मतदान कराया जायेगा। बता दें, निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को अमान्य घोषित करने और दोबारा से मतदान कराने को कहा था, इसके बाद ही ये फैसला आया है।
मणिपुर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यहां के खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के 4, इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में 1, उरीपोक में 3 और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में 1 मतदान केंद्रों पर दोबारा से वोट डाले जाएंगे।


Share

Check Also

बेंगलुरु@नेशनल हेराल्ड केस…ईडी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री

Share डी.के. शिवकुमार को फिर भेजा नोटिसबेंगलुरु,06 दिसम्बर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड …

Leave a Reply