खड़गवां @तीन अलग-अलग जगह हुई मोटर पंप की चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

खड़गवां 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कुछ दिनों से खड़गवां थाने के अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा मोटर पंप चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे लोग परेशान थे कई मोटर पंप चोरी की सूचना पुलिस को दी गई थी और पुलिस मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी, अंततः पुलिस को मोटर पंप चोरी का पता कर चोरी के पंप सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मिलिजानकारी के अनुसार खड़गवां थाना में 17 जनवरी को प्रार्थी द्वारा मोटर पंप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, प्रार्थी हीरा सिंह पिता धन सिंह उम्र 47 वर्ष सा. कदरेवां थाना खड़गवां के द्वारा दिनांक 01.01.2022 को रात 11 बजे के दिनांक 02.01.2022 के 08:00 बजे सुबह के मध्य किसी किसी अज्ञात चोर द्वारा एक 02 एचपी का शक्ति कंपनी का सोलर सीवल पंप कीमत 35000 रूपए का चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पर अप.क 52/22 धारा 379 ता0हि0 कायम किया गया है। वही दुसरा प्रार्थी सतीश चंद्र शर्मा पिता स्व. रामनाथ शर्मा उम्र 51 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 25 चीफ हाऊस बरतूंगा थाना चिरमिरी के द्वारा दिनांक 15/12/2021 के 16/12/2021 को दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बाड़ी में लगे एक टेस्क्मो कंपनी का 1-1/2 एचपी का सबमर्सिबल पंप कीमत 25000 रूपए का चोरी कर ले जाने के संबंध में अप0क0 53/22 धारा 379 ता0हि0 कायम किया गया। वही तीसरा प्रार्थी प्रदीप टोप्पो पिता राम प्रसाद का टोप्पो उम्र 31 वर्ष सा. मुकुन्दपुर थाना खड़गवां के द्वारा दिनांक 03/01/2022 को दरम्यानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ग्राम मुकुन्दपुर के गौठान मे लगे 03 एचपी का रोटसोल कंपनी का सोलर सबमर्सिबल पंप कीमत 35000 रूपए का चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पर अप0क0 54/22 धारा 379 ता0हि0 कायम किया गया। उपरोक्त प्रार्थीगणों के रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल अज्ञात व संदेही आरोपियों का पता तलाश में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए टीम तैयार किया गया, जो टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी कर प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही रामप्रसाद पिता हुबलाल जाति गोंड़ उम्र 26 वर्ष सा. कदरेवां को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ किया गया जो बताया कि अपने साथी रविकुमार पिता महिपाल गोंड उम्र 20 वर्ष सा. आमाडांड़ बाबुलाल पिता सुकाल अगरिया उम्र 23 वर्ष सा. देवाडांड़ एवं प्रकरण के फरार आरोपी परमजीत उर्फ मोटू उर्फ अजय निवासी नागपानी के साथ मिलकर मोटर साइकिल‌ से घुम घुम कर अलग अलग दिनांक को अलग अलग जगह से 03 नग सबमर्सिबल पंप चोरी कर लिए थे, चोरी किए 03 नग सबमर्सिबल पंप कुल कीमत 95 हजार, 01 नग मोबाइल जप्त किया गया है। उपरोक्त सभी अपराधों में सामिल तीनो आरोपी रामप्रसाद, रवि कुमार, बाबुलाल अगरिया को दिनांक 17/01/2020 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह, प्रआर 314 विरेन्द्र सिंह, आर 108 उमेश मिंज, आर 587 अनिल यादव, आर 50 जितेन्द्र मिश्रा, 75 राजेश कुमार, सैनिक 36 प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!