रामानुजगंज @धान संग्रहण केंद्र निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

रामानुजगंज 24 दिसंबर 2021(घटती घटना) रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरिया में धान संग्रहण केंद्र के नाम पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के साथ प्रसासनिक भेदभाव करने का आरोप लगाकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा रवि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गम्हरिया में धान संग्रहण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। उस जगह पर निवासरत बेहद गरीब एवं असहाय वर्ग के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग द्वारा काबिज भूमि को ही खाली कराया जा रहा है और रसूखदार वर्ग के लोगों कि भूमि को छोड़ दि जा रहा है जिसपर प्रसासनिक भेदभाव का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा रवि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए संग्रहण केंद्र हेतु आरक्षित स्थल पर समस्त भूमि को खाली कराई जाए। सिर्फ अजजा एवं अजा वर्ग का नहीं, यदि सिर्फ अजा एवं अजजा वर्ग द्वारा काबिज भूमि को ही खाली कराई जाएगी तो आने वाला समय में सैकड़ो ग्रामीणों के साथ बृहद आंदोलन करने की बात कहीं गई हैं।


Share

Check Also

रायपुर,17 अप्रैल 2024 (ए)।@जो नेत्रियां अपमान की बात कर रही है उन्हें पद-प्रतिष्ठा किसने दीःराधिका खेड़ा

Share राधिका खेड़ा ने कहा कि रामनवमीं के दिन तो झूठ नहीं बोलना चाहिएकांग्रेस से,भाजपा …

Leave a Reply

error: Content is protected !!