बैकु΄ठपुर@पीएमजीएसवाई सड़क में बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त,दुर्घटना संभावना

Share

रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 27 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत सावांरावां में लगभग 18 साल पहले पीएमजीएसवाई सड़क के साथ पुल का निर्माण हुआ जो पिछले तीन सालों से पुल क्षतिग्रस्त है। क्षतिग्रस्त पुल भी ऐसा की जहां राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सम्बन्धित जिम्मेदारों को कई बार सुधारने की बात कही गयी पर विभाग के साथ जिम्मेदार को सुध की फुरसत नहीं।
जानकारी के अनुसार साल 2003-04 में ग्राम पंचायत सावांरावां में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क के साथ पुल का निर्माण हुआ था पर पिछले तीन सालों में इस सड़क में स्थित पुल जो दलोनिहा नाला की पुल है क्षतिग्रस्त हो गयी है। बरसात के पानी से लगातार इसके आसपास के मिट्टी का कटाव हो गया है और पुल सर्पोटिंग वाल और सड़क के बीच गढ्ढा बन गया है जिस पर गिर कर कई राहगीर चोटिल हो चुके है। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सावांरावां ने कई बार विभाग को अवगत कराया पर विभाग के उदासीनता से लोग दुघर्टनाग्रस्त हो रहे है। ज्ञात हो कि यह मार्ग पाण्डवपारा मुख्य मार्ग से महज 50 मीटर अंदर स्थित है और इस मार्ग में नाला है जिस पर यह पुल स्थित है। इस सड़क के दोनों ओर लगभग 20-20 फिट का गढ्ढा है।

राहगीरों को दुर्घटना से बचाने सरपंच ने किया था घेराव

सावांरावां मार्ग में चलते समय लोग दुर्घटना का शिकार न हो इसलिए सरपंच ने अस्थाई तौर पर बांस का घेरा लगाया था पर अब वह बांस सड़कर गिर गया और अब यहां खतरा मंडरा रहा है।

दुर्घटना हुई तो विभाग होगा जिम्मेदार

जनपद सदस्य बिहारीलाल राजवाड़े ने कहा कि सावांरावां सड़क में निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना सम्बन्धित विभाग को कई बार दिया चुका है। तीन साल बीतने को है अब तक जिम्मेदारों द्वारा इसका मरम्मत नहीं कराया गया। पीएमजीएसवाई किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रहा है अब यदि इस पुल में कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों की होगी।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!