सूरजपुर@अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ भाजपाइयों का फूटा गुस्सा

Share

अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर 5 घंटे चक्काजाम कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

सूरजपुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले के प्रतापपुर ईलाके के रेत खदानों मे चल रहे में अवैध उत्खनन के खिलाफ भाजपा के चक्का जाम कार्यक्रम में प्रशासन व रेत ठेकेदारों के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा 7अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर प्रतापपुर के भैंसामुड़ा चौक पर पांच घंटे से अधिक समय तक चले चक्काजाम में सैकडों वाहन जाम में खड़े नजर आए तो जनता के सवालों का जवाब देने जिला खनिज अधिकारी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे7 सूरजपुर जिले के विभिन्न नदियों पर शासन द्वारा आबंटित रेत खदानों में चल रहे अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद जांच दल ने रेत खदानों का दौरा किया था जिसके बाद भाजपा के आह्वान पर पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व मे भैंसामुड़ा चौक पर अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया 7 जहां बडी संख्या मे जिले भर से जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की 7यहां चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि सरकार के संरक्षण मे माफिया ग्रामीणों को डरा धमकाकर रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं और जो भी इनके अवैध कारोबार का विरोध करता है पुलिस फर्जी एफआईआर का डर दिखाकर चुप करा देती है लेकिन जनता के इस लडा¸ई में भाजपा साथ खड़ी है 7जिले किसी भी तरह का कोई अवैध कारोबार बर्दाश्त नही किया जाएगा 7भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि जिले में सत्ता के संरक्षण व प्रशासन के शह पर रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है7जिला प्रशासन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नही कर रहा है मैने पहली बार कलेक्टर व एसपी को इतना असहाय देखा है7नदियों मे चल रहे अवैध रेत उत्खनन से नदियों का अस्तित्व खतरे में है नदियां हमारी जीवनदायिनी हैं इनके बचाव के लिए महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखा गया है7यदि समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया गया तो प्रदेश की जनता को पानी तक नसीब नही होगा7 जिस गति से रेत खदानों का अवैध उत्खनन हो रहा है वो दिन भी दूर नही जब उत्तर प्रदेश के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लोगों को रेत खरीदना पड़ेगा7 अवैध करोबार में मुख्यमंत्री के करीबी लोगों की हिस्सेदारी है यही कारण है कि शिकायत तीन दिन बीत जाने के बावजूद पोकलेन मशीन जब्त करने में तहसीलदार के हाथ पांव फूल रहे हैं7 सभा को अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, लवकेश पैकरा , लाल संतोष सिंह, राजेश तिवारी ने भी संबोधित किया 7कार्यक्रम का संचालन अक्षय तिवारी ने किया7


आबंटित खदानों के सीमांकन के बाद ही हो रेत का उत्खनन


आंदोलनरत पदाधिकारियों ने मांग रखी की कि बगैर सीमांकन ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक रेत उत्खनन किया जा रहा है जिस पर जिला खनिज अधिकारी ने एसडीएम से चर्चा कर सभी रेत खदानों के सीमांकन पश्चात उत्खनन प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया7

भाजपा जिलाध्यक्ष के सख्त तेवर से जिला प्रशासन सकते में

इन दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल व तमाम भाजपा नेताओं ताबडतोड रेत खदानों में छापा कार्रवाई के अंदाज में दौरे के बाद न सिर्फ रेत माफिया सकते में बल्कि जिला प्रशासन के हाथपांव भी फूलने लगे हैं यही कारण है कि कल हुए आंदोलन मे जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक खुद सफाई देते नजर आए।

जिला खनिज अधिकारी पुलिस सुरक्षा में

आंदोलन कर रहे लोगों को जैसे ही खनिज अधिकारी के आने सूचना मिली लोगों ने उन्हें आंदोलन स्थल बुलाने की बात करने लगे लेकिन लोगों को आक्रोश देखकर कोई अधिकारी हिम्मत नही जुटा पा रहा था इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने खनिज अधिकारी संदीप नायक को सुरक्षा घेरे मे ले जाकर आंदोलनकारियों से चर्चा कराई। इस विशाल धरना प्रदर्शन व चक्काजाम में प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, जरही मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, ओड़गी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह, शशी सिंह, दशरथ सिंह, रामाशीष राय, रामधन राजवाड़े, मुकेश मांझी, प्रवीण दुबे , मुन्ना सिंह,जरही मंडल उपाध्यक्ष शरदचंद,महामंत्री अवधेश पांडे, द्विवेदी,हेशाम खान,जुल्फिकार कादरी,प्रह्लाद गुप्ता,रिंकू गुप्ता, समय लाल मिश्रा, रामधन राजवाड़े, विक्रम नामदेव, विकास तिवारी, विक्रम प्रताप सिंह, एडवोकेट सुनील गुप्ता,सत्यनारायण सिंह, महेश्वर सिंह,सोहरसाय पैकरा, मनीष मिश्रा एवं भाजपा भाजयुमो व महिला मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ विशाल जनसमूह एकत्रित था।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!