सूरजपुर @ 5 वर्षीय बालक के हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

Share


थाना प्रेमनगर पुलिस की कार्यवाही


-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 11 नवम्बर 2021 (घटती-घटना) । दिनांक 09.11.21 को दोपहर करीब 3 बजे ग्राम अन्नपूर्णा, थाना प्रेमनगर निवासी बाबू सिंह ने थाना प्रेमनगर में सूचना दिया कि इसका 5 वर्षीय पुत्र दिलराम पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ बीते 8 नवम्बर की शाम को को खेल रहा था जिसके बाद से घर नहीं आया। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने एसडीओपी प्रेमनगर व थाना प्रभारी को बालक की खोजबीन एवं संदेही से गंभीरतापूर्वक बारीकी से पूछताछ करने के निर्देश दिए साथ ही जांच की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहा।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस की 1 टीम खोजबीन के लिए रवाना हुई एवं दूसरी टीम को विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि प्रार्थी का चचेरा भाई घुर सिंह की पत्नी संतोषी सिंह ने बालक को पैसा देकर सामान लेने भेजा था इसी तारतम्य में संदेही संतोषी एवं घुर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने बालक दिलसाय की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में दोनों संदेहियों ने बताया कि पैतृक जमीन का बटवारा का मामला चल रहा था और गांव के शासकीय जमीन में 3 वर्षो से धान का फसल लगाते थे इस वर्ष लगाए गए धान फसल को गांव के एक व्यक्ति ने काटकर ले गया जिसका सहयोग मृतक का पिता बाबू सिंह ने किया था। धान फसल की कटाई व जमीनी विवाद की रंजीश को लेकर 8 नवम्बर को दिलराम घर पास खेल रहा था जिसे हत्या करने की योजना के तहत पैसा देकर किराना सामान लेने भेजा, वापस आने पर पुनः पैसा देकर मिठाई लेने भेजा गया, मिठाई लेकर आने पर उसे अगवा कर घर के अंदर ले जाकर जबरन मिठाई खिलाकर दोनों ने मिलकर बालक का गला दबाकर हत्या कर दिये और देर रात्रि को मृतक बालक दिलराम के शव को दोनों मिलकर प्रार्थी के खेत के जंगल के झाçड़यों के अंदर ले जाकर छुपा दिए। बालक का पिता अपने लड़के को खोजने आया तो दोनों उसके साथ खोजने का नाटक करते रहे। 10 नवम्बर को आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल से बालक का चप्पल एवं खेत के झाçड़यों के पास से बालक के शव को बरामद कर मामले में धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि जोड़ते हुए आरोपी घुर सिंह उम्र 28 वर्ष एवं उसकी पत्नी संतोषी सिंह उम्र 19 वर्ष के द्वारा बालक की हत्या करना पाए जाने पर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल सिंह, एएसआई हरिराम टंडन, आरक्षक बेचू सोलंकी, चन्द्रकांत बिजनेर, भुनेश्वर सिंह, राकेश सिंह, विक्रम सिंह व राधेश्याम सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरिया/सुरजपुर@क्या कोरिया के पूर्व प्रभारी डीपीएम को स्वास्थ्य मंत्री व कलेक्टर का खुला संरक्षण?

Share क्या स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा एक पूर्व प्रभारी डीपीएम का बचाव किया जाना भाजपा …

Leave a Reply

error: Content is protected !!