खड़गवां@सीसी सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी

Share

निर्माण एजेंसी की निर्माण में मनमानी,निर्माण चढ़ सकता है भ्रष्टाचार की भेंट

राजेन्द्र शर्मा-

खड़गवां 06 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत से महज चंद किलोमीटर मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत मझौली में नवनिर्मित सीसी सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे है, सीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का आरोप है की अजक्स मिख्र मशीन के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग कर हो रहा है इस निमार्ण कार्य में घटिया सेट सीमेंट से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, सड़क के निर्माण कार्य में बाईब्रेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है सड़क निर्माण कार्य की नीचली सतह पर जिस समाग्री का उपयोग कर सतह को तैयार कर सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना था, वो नहीं किया गया है और आनन फानन में गुणवत्ता विहीन सीमेंट का उपयोग एवं सीसी सड़क की निचली सतह पर जिस प्लास्टिक का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जाना था, उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है पूर्ण रूप से घटिया प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का कोई सूचना पटल नहीं बनाया गया है और सीसी सड़क निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाली है, इस सीसी सड़क पर सूचना पटल नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को किस योजना से कितनी लागत में एवं किस मजदूरी दर पर कार्य कराया जा रहा है किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत अपनी मनमानी से सीसी सड़क का निर्माण कार्य करा रहा है

सीसी सडक निर्माण में यह है कमी

मझौली ग्राम पंचायत मे सीसी सडक निर्माण लाखों रूपये की लागत से सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस सीसी सडक की निचली सतह पर मुरूम डाल कर रोलर से पानी का छिड़काव कर के रोलिंग करने के बाद सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है जो किया नहीं गया है जिस जगह पर सीसी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वहां तीन से चार फीट गड्ढ़ा था जहां पर फिर मिट्टी भरकर लाखों रुपए लागत की सड़क का निर्माण कर दिया गया, सड़क निर्माण कार्य मे जो समाग्री का इसतेमाल किया गया है वो पूर्ण रूप गुणवत्ता विहीन का उपयोग किये जाने के कारण है यह लाखों रुपए की लागत की सडक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है जबकि इस सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खड़गवां के अनुविभागीय विभागिय अधिकारी के द्वारा भी निरीक्षण के दौरान सूचना पटल और सीसी सड़क में उपयोग की जा रही समाग्री गुणवत्ता युक्त लगाने एवं बाईब्रेटर को लागतार चलाने और प्लास्टिक को गुणवत्तापूर्ण लगाने का निर्देश देने के बाद भी निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी के द्वारा अपनी मनमानी से सीसी सड़क का निर्माण कार्य कर रही है।

नहीं उठाया फोन

इस संबंध में ग्राम पंचायत मझौली के सचिव से सूचना पटल निर्माण स्थल पर नहीं बनाने और सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके मोबाइल नंबर 93440481950 पर संपर्क कर गया उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

जाच में पाए गए दोषी तो होगी कार्यवाही

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें सूचना पटल और प्लास्टिक एवं गुणवत्ता युक्त समाग्री का उपयोग कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया था अगर उसके बाद भी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है तो जाच कर कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@विदेशी बैंक में लेनदेन करता था एपी त्रिपाठी

Share ईओडब्ल्यू की पूछताछ से खुलासा रायपुर,19 अप्रैल 2024 (ए)। गुरुवार को शराब होटल के …

Leave a Reply

error: Content is protected !!