बैकु΄ठपुर/पटना@बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की थीम पर हुई मेंहदी प्रतियोगिता, सोनम सोनी रही प्रथम्

Share

बैकु΄ठपुर/पटना 17 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर हुई मेंहदी प्रतियोगिता, सोनम सोनी रही प्रथम् श्री श्री 109 श्री र्सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति बाजार पारा के पंड़ाल में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सोनम सोनी ने मेंहदी से हथेली पर बेटी का चित्र उकेर कर लोगों की खूब सराहना बटोरी व प्रथम स्थान अर्जित की, सोनम सोनी ने बताया कि दो दिन पूर्व ही बालिका दिवस का आयोजन किया गया था और मेरे दिमाक में यह बात आई कि सुंदर बेटियों का चित्रण मेंहदी में किया जायेगा, लड़के व लड़कियों के बीच असमानता दूर होनी चाहिए, समान अधिकार प्राप्त होना चाहिए, लड़कियों को शिक्षा, स्वास्थय पोषण, कानूनी अधिकार व सम्मान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। पटना ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित डासं प्रतियोगिता मे डा. राधाकृष्णन विद्यालय के छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे सम्मिलित छात्राये कु दिप्ती, कु दिव्या, कु प्रिया, कु निशु कु प्रिति व साथी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान सैनी अग्रवाल, तीसरा स्थान स्वाती सोनी ने अर्जित किया। कुछ कारणों की वजह से महिला जजों ने जजमेंट आनलाईन किया विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार समिक्षा गुप्ता, दिप्ती खत्री, प्रियंका सोनी के हाथों पुरस्कृत किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू

Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …

Leave a Reply